इनरव्हील क्लब का कार्निवाल मेला 8 जनवरी को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इनरव्हील क्लब हापुड़ संगिनी ने 8 जनवरी को विंटर कार्निवाल के आयोजन का निर्णय लिया है। इस दिन आयोजन अभिनंदन गार्डन में दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक होंगा
क्लब की अध्यक्षा अलका गोयल के अनुसार विंटर कार्निवाल समारोह की अतिथि के रुप में डिस्ट्रिक चेयरमैन मिसेज मालारिषी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में शापिंग स्टाल, चाट, खेल, लक्की ड्रा, ढोल आदि आकर्षक का केंद्र रहेंगे।
उन्होने बताया कि क्लब का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में जरुरतमंद बच्चों की मदद, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग देना, मानव सेवा व सामाजिक कार्य़ करना है। उन्होने लोगों से अपील की है जो महिलाएं परिवारिक दाय़ित्वों से मुक्त हो चुकी है वे सामाजिक व सेवा कार्य़ो में सहभागिता निभाएं।