हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली में तैनात निरीक्षक मनु सक्सेना को विवेचना में लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने सस्पेंड कर दिया। निलंबन की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बरती नहीं जाएगी। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंभावली थाने में कुछ महीने पहले एक युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था जिसकी जांच मनु सक्सेना कर रही थी। आरोप है कि विवेचना में मनु सक्सेना ने लापरवाही बरती। साथ ही साक्ष्य संकलन भी सही तरीके से नहीं किया। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो एसपी हापुड़ ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक मनु सक्सेना को निलंबित कर दिया।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर