इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। सतेंद्र प्रकाश को निलंबन अवधि में पुलिस लाइन मेरठ से संबद्ध किया गया है। निर्देश दिए हैं कि सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना वह मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रहे सत्येंद्र प्रकाश को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। अधिवक्ताओं के आंदोलन के बाद यह फैसला लिया गया है।
ज्ञात हो कि 29 अगस्त को प्रदर्शन कर वापस लौट रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था जिससे आक्रोशित वकीलों ने आंदोलन शुरू किया। हापुड़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रहे सत्येंद्र प्रकाश को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है जो फिलहाल मेरठ पुलिस लाइन से संबद्ध रहेंगे।