हापुड़: जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जनपद के निर्माण कार्य की बैठक करते हुए सभी निर्माण एजेंसियों को दिशा-निर्देश देते हुए निर्माण एजेंसियों के अभियंताओं से कहा यदि बजट का अभाव है तो ही निर्माण कार्य रोके। साथ ही उसके लिए भी शासन से पत्राचार करते रहें। निर्माण कार्यों को मजाक में न लें। ग्राम भटैल व नंदपुर में बन रहे गौ संरक्षण केंद्रों का बचा हुआ निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें।
दोनों संस्थाएं संतोषजनक कार्य पूर्ण करने के उपरांत ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण के बाद उन्हें गौ संरक्षण केंद्रों को हस्तगत कराएं। कलेक्ट्रेट व जिला अस्पताल का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। ग्राम सिखेड़ा स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का कार्य पूर्ण करें तथा जिस किसी भवन में विद्युत कनैक्शन नहीं है उसके लिए आवेदन करें।
जिलाधिकारी ने सीएनडीएस व सिडको निर्माण दाई संस्था को निर्देश दिए कि 50 लाख से कम के निर्माण कार्यो के संचालन में अवरोध हेतु शासन को अनुस्मारक पत्र जिला प्रशासन की ओर से भिजवाएं।
जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्रामीण सड़क योजना में निर्माण संस्था द्वारा कार्य आरंभ करा दिया गया है तथा दोनों कान्हा गौशाला का कार्य लक्षित तिथि 31 जुलाई तक पूर्ण कर दिया जायेगा। जिला गन्ना अधिकारी ने अवगत कराया कि विधायकों से प्रस्ताव लेकर और आपकी अनुमति के उपरांत मानक के अनुरूप निर्माण कार्य आरंभ कराया जायेगा। परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी स्थानों पर आवास निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा ने किया।
R.O. Service के लिए संपर्क करें और FREE में Water Health Checkup कराएं. (R.O. अब आसान installments पर भी उपलब्ध):
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/KARAN-AD-final.png)