हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सपनावत निवासी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद राणा का एशियन गेम्स में चयन हो गया है लेकिन किसी प्रकार की सुविधा व सहायता न मिलने से विनोद राणा को अपना लक्ष्य हासिल करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। महावीर विनोद राणा ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने खुद अकेले मेहनत करके विश्व स्तर पर भारत को गोल्ड मैडल दिलाए हैं। महावीर विनोद राणा का एशियन गेम्स का चयन 20 जून को हल्द्वानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ था और वहां पर फेडरेशन ने ट्रेनिंग से लेकर डाइट तक सभी सुविधा देने का वादा किया था। 20 जून से लेकर अब तक काफी दिन हो चुके हैं। अभी तक न कोई सुविधा मिली है और ना ट्रेनिंग।
विनोद प्रतिदिन सुबह 3:00 उठकर गांव के अनट्रेन्ड बच्चों के साथ ट्रेनिंग करते हैं। यूट्यूब के माध्यम से जुजुत्सु के दांवपेच सीखते हैं। जब सरकार से कोई सुविधा नहीं मिल रही तो गांव का यह खिलाड़ी भी क्या कर सकता है? मजबूरी में वह गांव के अनट्रेन्ड बच्चों के साथ अभ्यास करते हैं। हालांकि इस दौरान गांव के बच्चे विनोद राणा का पूरा साथ दे रहे हैं। विनोद राणा का कहना है कि उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है जिससे वह देश का नाम रोशन कर सकें।