संस्कार एजुकेशनल ग्रुप में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार, योग शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक के रूप में उभरा है। इस वर्ष के योग दिवस समारोह का विषय “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” या “एक विश्व-एक परिवार के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग” है जो “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के लिए हमारी सामूहिक आकांक्षा को खूबसूरती से समाहित करता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीएस अधिकारी, डॉ. संतोष उपाध्याय, एसडीएम, धौलाना ने सभा को संबोधित किया और सभी को इसके लाभों का अनुभव करने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने साझा किया कि योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के अलावा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। योग सत्र का निर्देशन योग प्रशिक्षक शिवम शर्मा और राखी वर्मा ने किया।
सभी छात्रों, संकाय सदस्यों, एचओडी और निदेशकों, डॉ. बबीता कुमार और डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के लिए योग सत्र में भाग लिया।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130