हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के असौड़ा में स्थित एक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, खेल-कूद व क्विज प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम ने छात्रों को तकनीक से रूबरू कराया।
प्रधानाचार्य खुशीनूर ने स्कूल मैनेजमेंट मौ रिजवान, एडवोकेट उम्मेद, डॉ कलाम, दादा फारूक
के साथ-साथ अध्यापक कीर्ति शर्मा, गुलजार मुश्फिक, दिलशाद अली आदि ने बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमे छात्रों के अभिभावक भी मौजूद रहे।
बच्चो को युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने विज्ञान की तकनीक से रूबरू कराया जिसमे युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने बच्चो को खाद्य पदार्थ की पहचान व तकनीक से कैसे आगे बद सकते है?
जीवन को आसान केसे बना सकते है?
प्रधानाचार्य खुशीनूर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया हम विज्ञान की तकनीक व खेल कूद आदि से बहुत आगे जा सकते हैं जिससे हमारे जीवन में आने वाली कठिनाइयां को आसानी से पार कर सकते हैं।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606