फेंसिडिल सीरप की जांच आगे बढ़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक पखवाड़ा पहले हापुड़ में पकड़ी गई फेंसिडिल सीरप की खेप मामले की औषधि विभाग द्वारा जांच जारी है और जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रही है।सूत्र बताते है कि फेंसिडिल सीरप की खरीद-बेच व स्टाक में प्रपत्रों की जांच मे अंतर मिला है। औषधि विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि फेंसिडिल सीरप का स्टाक जमा करने के पीछे क्या उद्देश्य था और सीरप की यह खेप कहां भेजी जानी थी।
बता दें कि यह सीरप जनपद हापुड़ के दो वितरकों अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर के एएके संस डिस्ट्रीब्यूटर ने मंगाया था। फेंसिडिल सीरप निर्माता अपने वितरक एक दिन में एक बिल पर मात्र 5 पेटी ही बेचती है। ट्रांसपोर्ट पर मिलने वाले स्टाक से यह प्रतीत होत है कि महीनों से यह सीरप एकत्र किया जा रहा था। नशेड़ी इस सीरप का खूब इस्तेमाल करते है।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116