आईपीएल सटोरिये नौजवानों को ठग रहे हैं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पुलिस द्वारा करीब एक सप्ताह पहले पकड़े गए आईपीएल सटोरियों के अन्य लोगों से कनैक्शन तथा सट्टेबाजों के लिंक खंगालने में लगी ह । बता दें कि हापुड़ पुलिस ने 30 अप्रैल को प्रीत विहार योजना फेस-2 चार मंजिला ईडब्ल्यूएस आवास सिटी पार्क के सामने बने एक फ्लैट से आईपीएल मैच पर हारजीत कर रहे सादकपुर के सतीश उर्फ सत्ते, गांधी गंज के पुनीत अग्रवाल, गोल मार्किट के पवन गोयल, नई शिवपुरी के अभिनव अग्रवाल को पकड़ कर हजारों की नकदी, दस मोबाइल फोन, एक लैपटाप, आईपैड, एटीएम कार्ड, पैन आदि बरामद किए है।
यह जानना जरुरी है कि जिस फ्लैट में आईपीएल पर सट्टा खेला जा रहा था, उसका मालिक कौन है, यह फ्लैट किराए पर था और वह भी कितने रुपए प्रति माह पर। आईपीएल सटोरियों से बरामद मोबाइल में किस-किस के नम्बर सेव है और कौन-कौन आईपील पर आनलाइन सट्टा खेलता है। सूत्रों की मानें तो मोबाइल नम्बरों को खंगालने पर उन लोगों के नम्बर सामने आ रहे है, जो सट्टा खेलते है। निकाय चुनाव के बाद आईपीएल सटोरियों पर गांज गिरना तय समझो।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में