स्वतंत्रता दिवस पर आईआरएस मनु प्रिय त्यागी को किया सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सबली में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यूपीएससी चयनित मनु प्रिय आईआरएस, ग्राम प्रधान सौदान और प्रधानाध्यापक अशोक कुमार कश्यप के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम दत्त त्यागी और मनुप्रिय त्यागी IRS थे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी और अन्य पदाधिकारी के द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में IRS इनकम टैक्स के पद पर चयन होने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके पिता वरिष्ठ समाजसेवी ओम दत्त त्यागी को भी शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मनु प्रिय त्यागी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समस्त स्टाफ तथा बच्चों को 78 वा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी। मनु प्रिय त्यागी ने बच्चों को परीक्षा में उत्तीर्ण करने व राष्ट्र के लिए एक अच्छे नागरिक बनने का मूल मंत्र दिया।इस अवसर पर मोहर सिंह, संजय सक्सेना, आदर्श गोयल ,शिल्पी मैडम, मोनिका, सुधा, भारती, अंशु त्यागी, कुसुम, स्वाति सिंह, हेमा, आरती त्यागी, रजनी आदि गांव के गणमान्य मौजूद थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700