हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी इसरार और उसके साथियों को गाजियाबाद पुलिस ने एक करोड़ रुपए का कॉपर वायर लदे ट्रक को चुराने के मामले में गिरफ्तार किया है। छह आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बता दें कि ट्रक चालक पिछले 3 वर्षों से अपने मालिक के यहां काम कर रहा है जिसने मालिक का भरोसा जीत लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर एक करोड रुपए का कॉपर का तार लदा ट्रक गायब कर दिया। दरअसल फरीदाबाद निवासी सुशील कुमार के यहां एटा के अमीरपुर गांव का निवासी धीरज उर्फ धीरेंद्र ट्रक चलाता था। 5 जनवरी को वह एक करोड़ रुपए की कीमत का कॉपर तार एक ट्रक में लादकर फरीदाबाद से हरिद्वार के लिए चला। गाजियाबाद के डासना पहुंचने पर उसने जीपीएस फेंक दिया जिसके बाद सुशील ने सात जनवरी को मसूरी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। शनिवार को पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए धीरज उसके साथ ही किशन, उमेश, पिलखुवा निवासी शकील को गिरफ्तार कर एक करोड़ के कॉपर वायर से लदा ट्रक बरामद कर लिया।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/11/raymond-add-1.jpeg)