जीवन रक्षा के लिए ट्रैफिक रुल का पालन जरुरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद हापुड़ की यातायात पुलिस नागरिकों, वाहन चालकों को ट्रैफिक रुल का पालन कराने हेतु जागरुक करने में जुटी है।
ट्रैफिक इंस्पैक्टर मनु चौधरी, दरोगा विजेंद्र पाठक आदि यातायात पुलिस कर्मियों ने शुक्रवार को दिल्ली रोड, मेरठ तिराहा तथा तहसील चौपला व ग्रीन वैली के निकट आटो चालकों, दुपहिया वाहन चालकों, ट्रक व बस चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया और कहा कि ट्रैफिक रुल का पालन करने में ही सभी की भलाई है और सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकता है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के इश्तहार बांट कर वाहन चलाते वक्त सीट बैल्ट लगाने, हेलमैट लगाने, मोबाइल पर बात न करे तथा शराब न पीने तथा वाहन को निर्धारित में चलाने का संदेश दिया।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261