बिजली लोड बढ़ाने हेतु उपभोक्ता से पूछना जरुरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने बिजली कर्मिकों खासकर मीटररीडर और चेकिंग टीम को निर्देश दिए है कि जांच में कनेक्शन पर स्वीकृत भार से अधिक भांग पाई जाती है तो भार वृद्धि के लिए उपभोक्ता की सहमति प्राप्त करें। सहमति फार्म भरवाने के बाद भार वृद्धि की जाए।
पावर कारपोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) अमित कुमार श्रीवास्तव ने इस आशय का आदेश जारी किया है। निदेशक (वाणिज्य) पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल व केस्को को इसके लिए पत्र लिखा है। जिसमें विद्युत वितरण खंडों में राजस्व वृद्धि के लिए हुई समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन की भार वृद्धि के संबंध में दिए गए निर्देशों का हवाला दिया है।
निर्देश दिया गया है कि सहमति फार्म के आधार पर सिस्टम में तत्काल भार वृद्धि की जाए। मीटर उपलब्ध होने पर पांच किलोवाट से अधिक भार वाले संयोजनों के एक फेज मीटर को तीन फेज मीटर से तत्काल बदल दिया जाए।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878