संविधान प्रस्तावन प्रति बांटना ठीक नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष हसन आतिफ की अगुवाई में कांग्रेसजन ने शनिवार को एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।ज्ञापन में उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में संविधान की प्रस्तावना की प्रति बांटने पर नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेसजन ने भारत सरकार ने संविधान की प्रस्तावना की प्रति बांटने के कार्य को संविधान विरोधी बताया है। इस अवसर पर शमशाद अब्बासी, राजेंश, नरेश भाटी उपस्थित थे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950