नौका विहार के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का 23 वां महोत्सव रविवार को हापुड़ में श्री नरेंद्र सरोवर में नौका विहार के साथ शुरु हो गया।
हापुड़ के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री नरेंद्र सरोवर स्थापित किया गया जिसमें सुगंधित जल छोड़ा गया फिर ठाकुर जी को एक नौका में सवार कर सरोवर में विहार कराया गया और भक्तों ने पुष्प वर्षा की और हाथ के पंखों से हवा की गई। भक्तों ने भजन, संकीर्तन से वातावरण को आनंदित कर दिया और श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। बता दें कि 25 जून रविवार की सुबह हापुड़ में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214