जैन मिलन की नई कार्यकारिणी घोषित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन मिलन हापुड़ की एक बैठक श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अनिल कुमार जैन को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर जैन मिलन की नयी कार्यकारणी के चुनाव कराने को कहा गया। सर्वसम्मति से पकज जैन को अध्यक्ष, सुरेश चन्द जैन पत्रकार एव भुवन जैन को उपाध्यक्ष, सुशील जैन को महामंत्री तथा राजीव जैन को मंत्री चुना गया। जैन मिलन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त कर जैन धर्म की प्रभावना को बढाने तथा संस्था के कार्यो को और अधिक गति देने का संकल्प व्यक्त किया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में