जैन रथयात्रा 18 सितम्बर को
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): जैन समाज हापुड के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में भव्य जैन रथयात्रा 18 सितम्बर को तथा 19 सितम्बर को गढ रोड पर एक बैंकटहाल में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन ने बताया कि दशलक्षण महापर्व मे पूजा विधान, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संगीतमय टोली बुक कर दी है।मंत्री आकाश जैन ने बताया कि रथयात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई। बैठक मे जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, महामंत्री सुशील जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन,राजेश जैन, हिमांशु जैन, विकास जैन, अकिंत जैन, अंकुर जैन,राजीव जैन ,तुषार जैन, अरिहंत जैन, नमन जैन आदि उपस्थित थे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586