हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जन मानस कल्याण संस्थान भारत द्वारा हापुड़ के शिवपुरी निवासी सचिन गोयल को संगठन का मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मेरठ मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सचिन गोयल को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा दिप्पन द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700