हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दो जुड़वा भाइयों ने शिक्षा जगत में एक बार फिर जनपद हापुड़ का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया है। जेईई एडवांस की परीक्षा में दोनों भाइयों ने सफलता हासिल की है जहां निकुंज गोयल की ऑल इंडिया स्तर पर 120वीं तथा निपुण गोयल की ऑल इंडिया रैंक 40वीं आई है। इस अवसर पर दोनों भाइयों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
रविवार को जेईई एडवांस की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए तो हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी निपुण तथा निकुंज गोयल पुत्र संजय गोयल ने अपना स्कोर कार्ड चेक किया तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। जहां निकुंज गोयल की ऑल इंडिया स्तर पर 120वीं रैंक तो वहीं निपुण गोयल की ऑल इंडिया स्तर पर 40वीं रैंक आई है। निपुण और निकुंज ने 10वीं में क्रमशः जनपद हापुड़ में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। संजय गोयल (जीमैक्स वालों) का कहना है कि उनके दोनों बच्चों ने कड़ा परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया है। निकुंज का सपना सिविल सर्विसेज तथा निपुण का सपना एक वैज्ञानिक बनना है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457