हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक डेयरी संचालक से नौ लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। गोल्ड लोन कराकर आरोपी नौ लाख रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने एसपी से मामले में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोहल्ला अलीनगर ईदगाह रोड निवासी शोएब ने बताया कि वह मोहल्ला मजीदपुरा में दूध की डेयरी करता है। इसी बीच उसकी भैंस मर गई जिसके चलते उसे रुपयों की जरूरत पड़ी। 21 जुलाई 2023 को मोहल्ला गढ़ गेट का एक व्यक्ति उसकी डेयरी पर दूध लेने पहुंचा और उसने बताया कि उसका बेटा एक बैंक में कर्मचारी है। भैंस खरीदने के लिए वह उसे गोल्ड लोन दिला देगा। इसके बाद पीड़ित आरोपी की बातों में आ गया और 22 जुलाई 2023 को उसने व्यक्ति के बेटे से मुलाकात की जिसने शोएब को आभूषण लेकर बैंक में बुलाया। बैंक 25 जुलाई 2023 को आरोपी के कहने पर पीड़ित ने अपने 134 ग्राम सोने को आरोपी के हवाले कर दिया और 4.53 लाख का लोन ले लिया। तीन महीने पहले पीड़ित बैंक में लोन के रुपए जमा करने पहुंचा तो पता चला कि आरोपी वहां नहीं है और उसके आभूषण भी गायब है जिसके बाद उसने रुपए मांगे तो आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है और हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700