जेएमएस के विद्यार्थियों को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ में बुधवार को साइंस ओलंपियाड के प्रशस्ति पत्र तथा मेडल का वितरण किया गया साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन 25 वर्षों से अधिक समय से अभिनव गतिविधियों और सीखने की प्रक्रिया में आईटी के उपयोग के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और स्वभाव को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है, जिसमें दुनिया भर के स्कूली छात्र हर वर्ष प्रतिभाग करते है जिसके परिणाम स्वरूप सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट तथा गोल्ड मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया । विद्यालय में इस प्रकार के ओलंपियाड विद्यार्थियों की तार्किक शक्ति तथा विषय की जानकारी को बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित किए जाते हैं । विद्यालय का प्रदर्शन विज्ञान तथा गणित के ओलंपियाड में अति उत्तम रहा । लगभग 42 विद्यार्थियों के गोल्ड मेडल तथा 30 विद्यार्थियों का नेशनल लेवल के लिए चयन हुआ।
कनन बहल , प्रिंस यादव , नमरा शेख , साद , अर्जुन वर्मा , मनस्वी गुप्ता तथा अश्विका वर्मा का नाम उत्तम 25 जोनल टॉपर्स में सम्मलित हुआ । साथ ही देवांश चौधरी, मोहम्मद माज , स्वर्णा चौधरी , वसीम अख्तर ,आयोग सिरोही ,अवनी अटरिया, इबा चौहान, नयन वाजपेई ,जयस बहल , दिव्यांश अग्रवाल , ब्रह्मज्योत सिंह , अन्वी रोहिल्ला कशिश बहल , ग्रंथ यादव , अवनीत कौर चावला, सिमरन बाटला , रबजोत कौर , जैसलिन कौर , सिद्धि त्यागी , केशव सिसोदिया , शिफा, आदित शर्मा , रुद्र प्रताप सिसोदिया, टेलिश , अर्जन अली , राधा त्यागी , आर्यन बाना , यती कंसल , चारु त्यागी ने विज्ञान तथा गणित ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता ।
विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने सभी बच्चों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निधि मलिक ने बच्चों को बताया कि वह किस तरह ओलंपियाड के जरिए अपनी विशेष विषय की जानकारी क बढ़ा सकते हैं तथा उसमें उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सोनिया शर्मा,आयुषी, विकास सैनी तथा मनीषा तोमर उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700