हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया स्थित राजकीय आईआईटी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 21 सितंबर को यहां रोजगार मेला लगेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हाई स्कूल, इंटर, स्नातक, डिप्लोमा व आईटीआई आदि के अभ्यर्थी 21 सितंबर को लगने वाले इस रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा लेंगी जो साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयनकर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504