JOB ALERT: सुरक्षा जवानों की भर्ती का आयोजन कल से






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में प्रवासी मजदूरों व शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एस0आई0एस0 इण्डिया लि0 देहरादून के परस्पर सहयोग से सुरक्षा जवान की भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन दो फरवरी से छह फरवरी तक हापुड़ जिले की समस्त विकास खण्ड स्तर पर किया जायेगा जिसमें चयनित अभ्यार्थियों को देहरादून में प्रशिक्षण देकर स्थायी नियुक्ति दी जायेगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि एस0आई0एस0 देहरादून की ओर से जिले के युवाओं के लिए विकास खण्ड स्तर पर अलग-अलग दिनांकों पर प्रातः 10:00 बजे से भर्ती आयोजित की जायेगी।

ये हैं कार्यक्रम:

दिनांक 02-02-2021 को विकासखण्ड गढमुक्तेश्वर, 03-02-2021 को विकासखण्ड सिम्भावली, 04-02-2021 को विकासखण्ड धौलाना, 05-02-2021 को विकासखण्ड हापुड़, 06-02-2021 को विकासखण्ड हापुड़, इन स्थानों में भर्ती शिविर आयोजित किये जाएंगे।

जानें क्या हैं भर्ती का पैमाना:

इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी दसवीं पास, ऊंचाई 168 सेमी. और आयु 21 से 37 वर्ष, वजन 56 किग्रा0 एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की फोटोकॉपी, 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा पंजीयन शुल्क रू0 350/- के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होंगे।

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी के मोबाईल नं0-रामकिशन सिंह डिप्टी कमांडेंट एस आई एस इंडिया लि0 देहरादून 8318020726 एवं राजेश प्रसाद सहायक भर्ती अधिकारी  9079332552 पर सम्पर्क स्थापित कर विस्तार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

12,000 से 14,000 मिलेगा मासिक मानदेय:

चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड में स्थायी  नियुक्ति दी जायेगी। नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवान को 12000/- से 14000/- रू0 मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी, जैसे- पी0एफ0, ग्रेच्युटी, बोनस, ई0एस0आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्धि व प्रमोशन एवं रहने, खाने आदि की सुविधा दी जायेगी। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

Share

Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts: करंट लगने के बाद छत से गिरा बालक, हुई मौत हापुड में 26 लाख रुपए के मादक पदार्थ नष्ट किए गए कांग्रेसियों ने मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस Originally posted 2020-03-01 11:52:56.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!