चार्ज न लेने पर अवर अभियंता निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम में इन दिनों निलंबन का दौर चल रहा है। उपखंड क्षेत्र द्वितीय के प्रीत विहार बिजली घर से हाल ही में सहारनपुर स्थानांतरित हुए अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। चार्ज न लेने पर अवर अभियंता के खिलाफ एमडी कार्यालय से कार्रवाई हुई है जिनका तबादला सहारनपुर हुआ था। लगातार हो रही कार्रवाई से ऊर्जा निगम में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों की दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं।
अवर अभियंता अरुण कुमार लंबे समय तक प्रीत विहार बिजली घर का चार्ज संभाल रहे थे। उन्होंने अन्य बिजली घरों की भी जिम्मेदारी संभाली। पिछले महीने उनका स्थानांतरण सहारनपुर किया गया था। हापुड़ से उन्हें कार्य मुक्ति भी किया गया लेकिन किसी कारण वह चार्ज नहीं ले सके। इसके बाद मुख्य अभियंता हेड क्वार्टर एके श्रीवास्तव ने उनके इस कृत्य को लापरवाही की श्रेणी में बताया और अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इससे पहले कंप्यूटर ऑपरेटर का रुपयों के साथ वीडियो वायरल होने के कारण एसडीओ द्वितीय देवेंद्र कुमार को निलंबित किया गया था।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700