कांवडिए 108 व 102 नम्बर पर काल कर ले सकेंगे मेडिकल सहायता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ियों के स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों को मिनटों में हल करने और मदद हेतु जनपद हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार हो गया है और कहा है कि जरुरत पड़ने पर कांवड़िए 108 व 102 नम्बर पर काल करें और उन्हें पलक झपकते ही एम्बुलैंस उपलब्द करा कर चिकित्सा दी जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील त्यागी ने बताया कि जनपद के 12 मुख्य शिव मंदिरों पर एम्बुलैंस व चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी और यह टीम राउंड दी क्लाक काम करेगी। स्वास्थ्य विभाग के सभी शिविरों पर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान सांप काटने की घटनाओं, बुखार तथा मच्छरों से पनपने वाले रोगों से निपटने हेतु दवाओं के बेहतरीन प्रबंध किए गए है।
बता दें कि हापुड़ के गांव सबली, दत्तियाना के भूतों वाला शिव मंदिर, बाबूगढ़ के श्री श्यामेश्वर महादेव, गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर कांवड़िए बड़ी तादाद में भोले का जलाभिषेक करते है।
Tuitions available: contact 7351945695