हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त विभिन्न धार्मिक स्थलों से जल और कांवड़ लाते हैं। कावड़ यात्रा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कांवड़ लेने के लिए पहचान पत्र को जरूरी बनाया गया है। तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी रोक रहेगी। इसी के साथ कांवड़िये 12 फीट से ऊंची कावड़ नहीं ले जा सकेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने समस्त पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।
शासन की मंशा के अनुरूप कार्रवाई करते हुए एसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा में कुछ शरारती तत्व हथियार, लाठी-डंडे, हॉकी लेकर चलते हैं जिनमें से कुछ नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं जिसे लेकर कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 12 फीट से ऊंची कांवड़ नहीं ले सकेंगे। बता दे कि श्रावण मास 4 जुलाई से शुरू होगा। ऐसे में शिवभक्त जला लाकर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950