भाविप माधव शाखा के कपिल एसएम अध्यक्ष बने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद माधव शाखा हापुड़ के लिए अध्यक्ष पद पर कपिल एसएम, सचिव पद पर सुधीर गुप्ता व कोषाध्यक्ष पद पर मुकुल जिंदल निर्वाचित घोषित किए गए।
भारत विकास परिषद “माधव” शाखा द्वारा चुनाव एवं मनोनयन बैठक का आयोजन सिटी प्लाजा रेस्टोरेंट, रेलवे रोड, हापुड़ पर किया गया।
नॉमिनेशन कमेटी ने वर्ष 2023 – 2024 के लिए सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जिसमें कपिल S.M. को अध्यक्ष, सुधीर गुप्ता ( सम्राट प्लाईवुड) को सचिव एवं मुकुल जिंदल को कोषाध्यक्ष एवं कीर्ति सिंघल को महिला संयोजिका चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष कपिल S.M. ने कहा कि भारत विकास परिषद पिछले 60 वर्षों से लगातार सेवा कार्य कर रहा है। आने वाले समय में भी लगातार सेवा कार्य करते हुए इस आयाम को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रान्त द्वारा सुभाष खुराना को प्रांतीय मार्गदर्शन मंडल और पंकज गर्ग को प्रांतीय संयोजक एवं अनुज गोयल को प्रांतीय संयोजक मंडल में लेने के लिये सभी सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सुभाष खुराना, नरेश गर्ग, देवेंद्र महेश्वरी, लवलीन गुप्ता, सुरेश केडिया, राकेश वर्मा, अनुज मित्तल, अनुज गोयल, दीपक, सुधीर, मुकुल जिंदल, विनोद गुप्ता, सुधीर चोटी, मोहित अग्रवाल, अरुण त्यागी, पंकज गर्ग, राजीव गर्ग, गौरव गर्ग, आशीष गर्ग, सुशील वर्मा, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, धीरज गर्ग, ललित कृष्ण गोयल, विपुल मित्तल, संजीव आड़ वाले, रवि गोयल, विकास अग्रवाल, विवेक अग्रवाल एवं उमेश गोयल आदि मौजूद रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
https://ehapurnews.com/get-shop-school-insurance-done-on-one-phone/