हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोहरे के कारण रेलवे यातायात भी गड़बड़ा गया है। ऐसे में कई ट्रेनें देरी से पहुंच रही है तो कुछ ट्रेनें रद्द हो रही हैं जिसकी वजह से रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रविवार को जबरदस्त कोहरा छाने की वजह से मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली मेमो रद्द रही जबकि रानीखेत एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, दिल्ली एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से पहुंची। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस करीब 6 घंटे की देरी से पहुंची जिसकी वजह से रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बता दें कि कोहरे का कहर अभी और बढ़ेगा जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हो सकता है।
अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123