खाटू श्याम बाबा भवन चांदी का बनेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मंडी पाटिया पर स्थित श्री श्याम प्रभु (खाटू वाले) के भवन को चांदी से निर्मित कराने का निर्णय मंदिर समिति ने लिया है। श्री श्याम भक्त मंडल मंडी पाटिया हापुड़ के प्रधान प्रमोद दीवान, सचिव गौरी शंकर व अन्य पदाधिकारियों ने कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम प्रभु के चांदी के भवन निर्माण में कोई भी व्यक्ति चांदी अथवा नकदी के रुप में सहयोग कर सकता है। दानदाता रसीद अवश्य प्राप्त कर लें।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586