खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली का हापुड में जगह-जगह हुआ स्वागत, मेरठ रवाना
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा प्रदेश के 4 रूपों पर रवाना की गई चार मशाल रैलियों में से एक मशाल रैली 20 मई 2023 को शाम को 7:45 बजे जनपद हापुड़ के बृजघाट टोल प्लाजा गढ़मुक्तेश्वर पर पहुंची जहां उसको उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी कोचे व खिलाड़ियों द्वारा मशाल रैली का स्वागत कर सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस हापुड़ लाया गया ।गेस्ट हाउस पहुंचने के उपरांत उप जिलाधिकारी हापुड़ सुनीता सिंह के द्वारा मशाल रैली का स्वागत किया गया।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तहत आज दिनांक 21 मई 2005 को प्रातः 7:30 बजे कलेक्ट्रेट हापुड़ से विधायक विजयपाल आढती, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, जिला अधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी,अपरजिला अधिकारी एवं सीओ सिटी के द्वारा भव्य रैली का शुभारंभ किया गया।
रैली में कराटे योगा जूडो युवा मंगल दल, पीआरडी जवान स्काउट गाइड, एनसीसी एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा अत्यधिक उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। जनपद हापुड़ से तैराकी खिलाड़ी द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मैं प्रतिभाग करने हेतु चयन किया गया है अतः मशाल को तैराकी खिलाड़ी रिया वर्मा, उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी एवं खेलो इंडिया सेंटर के खिलाड़ियों द्वारा नेतृत्व किया गया।
रैली कलेक्ट्रेट हापुड से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा जनपद हापुड़ पर समाप्त की गई। रैली की समाप्ति के उपरान्त डीएम पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर के द्वारा मशाल रैली के भव्य स्वागत का आयोजन किया गया जिसमें विधायक हरेंद्र तेवतिया, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर एवं सीओ सिटी गढ़मुक्तेश्वर के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया गया।
गढ़मुक्तेश्वर के उपरांत मशाल रैली जय मिस वर्ल्ड स्कूल बाईपास हापुड़ पहुंची जहां उनका पुनः स्वागत किया गया तदोपरांत विशाल रैली राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज पिलखुआ पहुंची जहां दिल्ली के सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया एवं खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया राजपूताना रेजीमेंट इंटर स्कूल में नायब तहसीलदार धौलाना एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों द्वारा अति उत्तम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
अंत में मशाल रैली को जनपद मेरठ के बॉर्डर तक मेरठ के खेल अधिकारियों को सौंप रवाना कर दिया गया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली का जनपद हापुड़ में इस विशाल आयोजन प्रशासन के नेतृत्व में किया गया जिसमें जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कुशल नेतृत्व मैं किया गया एवं साथ ही साथ जनपद के खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों एवं कुश्ती खेल संघ कराटे खेल संघ जूडो खेल संघ एवं योगा संघ का सहयोग भी लगातार प्राप्त होता रहा।
समस्त आयोजन के दौरान राम कुमार त्यागी ,रोहतास जय श्री, आशा, आशीष गौहर नकुल तोमर ,तनवीर, मनप्रीत खेरा अंकुर शर्मा ,मोहित नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। मशाल रैली के सफल आयोजन पर अंत में उप क्रीडा अधिकारी अधिकारी मधु अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065