भाजपा नेता की मां के स्मृति दिवस पर खिचड़ी वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा जनपद हापुड़ के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष संजय त्यागी ने मंगलवार को एक ऐसा पुण्य कदम उठाया जो अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय है। भाजपा नेता संजय त्यागी की माता जी की मंगलवार को पुण्य तिथि थी, इस दिन उन्होंने कोई दावत न करके गरीब व असहाय लोगों के लिए खिचड़ी वितरण कराया और इस पुनीत कार्य में सहयोग देने पहुंचे, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल व अन्य भाजपाई। भाजपा नेताओं ने खिचड़ी वितरण किया और बड़ी तादाद में राहगीरों ने प्रसाद पा कर स्वयं को धन्य किया। खिचड़ी से उन्होंने सर्दी में राहत भी महसूस की।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457