हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ठिठुरन भरी सर्दी और घने कोहरे के तेवर कड़े होते जा रहे है। मौसम विभाग ने एनसीआर क्षेत्र में अगले एक सप्ताह तक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट की आशंका जताई है,साथ ही घने कोहरे चादर बिछ जाने के कारण सडक़ हादसों के बढऩे की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
कुछ ऐसे टिप्स हैं,जिन्हें अपनाकर काफी हद तक सडक़ दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है जानें-यातायात नियमों को पालन करते हुए वाहनों की गति नियंत्रण में रखें और ओवर टेक करते वक्त विशेष सावधानी बरतें। ड्राईविंग के वक्त मोबाइल पर कतई बात न करें। वाहन पर फाग लाइट लगवाएं। वाहन पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगे हों। खराब होने पर वाहन को सडक़ किनारे खड़ा न करें और पुलिस व केन की मदद से खराब वाहन को सडक़ से हटा लें। सीट बैल्ट न लगाना और शराब पीकर वाहन चलाना भी जुर्म है।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY