जानें, मंगलवार को हापुड़ में कहां-कहां मिले 80 कोरोना संक्रमित






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  जनपद हापुड़ में मंगलवार को 80 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जनवरी माह में कोरोना संक्रमित मरीजों का मंगलवार को मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जो इस प्रकार है। हापुड में दस, आदर्श नगर हापुड़ में एक, उपैड़ा में एक, कोठी गेट हापुड़ में एक, सुजनी हापुड़ में एक, पन्नी हापुड़ में एक, पुलिस लाइन हापुड़ में पांच, भगवती गंज हापुड़ में एक, भगवानपुर हापुड़ में एक, शराब फैक्ट्री सिम्भावली में एक, दादरी हापुड़ में एक, रजनी विहार पिलखुवा में एक, दिनेश नगर पिलखुवा में एक, किशन गंज पिलखुवा में एक, डूहरी पिलखुवा में एक, रेलवे क्वाटर पिलखुवा में एक, कोचिंग सैंटर निजामपुर में छह, सलकल हापुड़ में एक, ज्योति नगर हापुड़ में एक, मोती गंज हापुड़ में एक, मदरसा मौहल्ला गढ़ में एक, मीरा रेती गढ़ में एक, करीमपुर धौलाना में दो, नई शिवपुरी हापुड़ में दो, श्रीनगर हापुड़ में दो, राजेंद्र नगर हापुड़ में दो, शिवपुरी हापुड़ चार, गांव मौहम्मदपुर हापुड़ में एक, पटेल नगर हापुड़ में एक, लज्जापुरी हापुड़ में चार, हर्ष विहार हापुड़ में एक, डबरिया पिलखुवा में एक, अयोध्यापुरी हापुड़ में एक, माधवपुर में एक, इंद्र लोक कालोनी हापुड़ में एक, अमीपुर नंगोला में एक, सर्वोद्य कालोनी हापुड़ में एक, पन्नापुरी हापुड़ में एक, सरावा में एक, माता मौहल्ला हापड़ में एक, गांधी विहार हापुड़ में एक, सोमई हापुड़ में एक, नगर पालिका हापुड़ में एक, देवलोक हापुड़ में एक, आवास विकास हापुड़ में एक, किशनपुर में एक, पीर नगर हापड़ में एक, खुड़लिया सिम्भावली में एक, बक्सर सिम्भावली में दो, पीएचसी सिम्भावली दो। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

क्रेशर खोई में आग लगाने पर मुकद्दमा

Share

Shareहापुड़, सीमन: थाना हाफिजपुर के गांव गिरधरपुर तुमरैल में स्थित एक क्रेशर की खोई में आग लगाने पर आठ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।        पुलिस ने बताया कि गांव गिरधरपुर तुमरैल में कमलेश का क्रेशर है। कुछ लोगों ने एकजुट होकर के्रशर पर पड़ी हुई गन्ने की खोई में आग लगा दी थी। आरोप है कि आरोपियों ने क्रेशर पर खड़ी टै्रक्टर ट्राली के टायर फाड़ दिए और दो बैटरी उठाकर ले गए। के्रशर मालिक ने न्यायालय के आदेश पर गांव के आठ लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Related posts: पिलखुवा में रविवार को गरजा एचपीडीए का बुलडोजर मानव सेवा मिशन की नई कार्यकारिणी 10 फीट लम्बा अजगर निकलने से हड़कंप Originally posted 2020-03-20 12:05:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!