हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार को 80 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जनवरी माह में कोरोना संक्रमित मरीजों का मंगलवार को मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जो इस प्रकार है। हापुड में दस, आदर्श नगर हापुड़ में एक, उपैड़ा में एक, कोठी गेट हापुड़ में एक, सुजनी हापुड़ में एक, पन्नी हापुड़ में एक, पुलिस लाइन हापुड़ में पांच, भगवती गंज हापुड़ में एक, भगवानपुर हापुड़ में एक, शराब फैक्ट्री सिम्भावली में एक, दादरी हापुड़ में एक, रजनी विहार पिलखुवा में एक, दिनेश नगर पिलखुवा में एक, किशन गंज पिलखुवा में एक, डूहरी पिलखुवा में एक, रेलवे क्वाटर पिलखुवा में एक, कोचिंग सैंटर निजामपुर में छह, सलकल हापुड़ में एक, ज्योति नगर हापुड़ में एक, मोती गंज हापुड़ में एक, मदरसा मौहल्ला गढ़ में एक, मीरा रेती गढ़ में एक, करीमपुर धौलाना में दो, नई शिवपुरी हापुड़ में दो, श्रीनगर हापुड़ में दो, राजेंद्र नगर हापुड़ में दो, शिवपुरी हापुड़ चार, गांव मौहम्मदपुर हापुड़ में एक, पटेल नगर हापुड़ में एक, लज्जापुरी हापुड़ में चार, हर्ष विहार हापुड़ में एक, डबरिया पिलखुवा में एक, अयोध्यापुरी हापुड़ में एक, माधवपुर में एक, इंद्र लोक कालोनी हापुड़ में एक, अमीपुर नंगोला में एक, सर्वोद्य कालोनी हापुड़ में एक, पन्नापुरी हापुड़ में एक, सरावा में एक, माता मौहल्ला हापड़ में एक, गांधी विहार हापुड़ में एक, सोमई हापुड़ में एक, नगर पालिका हापुड़ में एक, देवलोक हापुड़ में एक, आवास विकास हापुड़ में एक, किशनपुर में एक, पीर नगर हापड़ में एक, खुड़लिया सिम्भावली में एक, बक्सर सिम्भावली में दो, पीएचसी सिम्भावली दो। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
