जर्जर मार्ग से यातायात में व्यवधान
Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ विधान सभा क्षेत्र के गांव दौमी-धनौरा, बझीलपुर, खडख़ड़ी मार्ग बुरी तरह खराब होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और सड़क पर पानी खड़ा है और मार्ग जर्जर हो चुका है जिससे यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है। हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भूतपूर्व विधायक गजराज ङ्क्षसंह, कांग्रेसजन रामपाल चौधरी, सुमित कुमार, गौरव गर्ग आदि के साथ उक्त गांवों में गए और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि दौमी-धनौरा मार्ग के जर्जर हो जाने से यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं के हल में प्रशासन कोई रुचि नहीं ले रहा है जबकि इस मार्ग से दर्जनों गांव विद्यालय आदि जुड़े हंै। ग्रामीणों ने वर्षा व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की ओर भी कांग्रेसजनों का ध्यान आकर्षित किया है और कहा कि आवारा पशु पहले ही फसल को नष्ट कर रहे है अब प्राकृतिक आपदा से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने फसलों का मुआवजा दिलाने की मंाग की। हापुड़ में जर्जर हो दौमी मार्ग। (छाया:सीमन) Related posts: हापुड़ के 10 लोगों के वारंट सपा नेता के खेत से ईंट चोरी, रिपोर्ट दर्ज जनपद हापुड़ में डेंगू के मिले मरीजों का आंकड़ा 100 पार Originally posted 2020-03-07 11:56:47.
Read more