हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने किसानों की जमीन की खरीद-बेच करने वाले चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में तीन हापुड़ के दलाल हैं। पुलिस ने बताया कि हापुड़ के मौहल्ला अर्जुन नगर के शिवचरण का बेटा डालचंद, आदर्श नगर कॉलोनी के बलजीत सिंह का बेटा हंसराज और गढ़ चुंगी मीनाक्षी रोड हापुड़ के चिरौंजी लाल का बेटा जौशी तथी एक अन्य मेरठ का विपिन उर्फ बिट्टू है। पुलिस ने बताया कि आरोपी किसान की भूमि की खरीद बेच करने का झांसा देकर खुद ही खरीदार एवं दलाल बनकर जमीन का सौदा करते थे और कमीशन के नाम पर धन प्राप्त करते थे। पुलिस ने आज चारों को जेल भेज दिया।
Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:
