हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस ने 17 जुआरियों को गांव सिमरौली से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश,नौ टू-व्हीलर, 87370 रुपए नकद,16 मोबाइल फोन बरामद किए है।
कौन-कौन है जुआरी-1.दीपक पुत्र बब्लू निवासी सिमरौली थाना बाबूगढ़,2.रीनू पुत्र शेर सिंह निवासी इंद्रगढ़ी थाना हापुड़ देहात, 3.बोबी पुत्र महकारे निवासी सिमरौली थाना बाबूगढ़, 4.राशिद पुत्र इब्राहीम निवासी किला कोना थाना हापुड़, 5.कुंवरपाल पुत्र अर्जुन सिंह निवासी आदर्शनगर थाना हापुड़, 6.धर्मदत्त पुत्र स्व: गंगादास निवासी आदर्शनगर कालोनी थाना बाबूगढ़,7.नितिन पुत्र दयानंद निवासी अम्बेडकर नगर मंडी थाना हापुड़ देहात, 8.आशिफ पुत्र छोटे निवासी बृह्मानंद थाना हापुड़, 9.इरशाद पुत्र बाबू निवासी गढ़ गेट थाना हापुड़,10. जितेंद्र उर्फ मोनू निवासी कोठी गेट जनपद हापुड़, 11.विशाल पुत्र रनवीर निवासी तगासराय थाना हापुड़ देहात, 12.अक्की पुत्र इरसार निवासी कोटला मेवातियान थाना हापुड़ देहात, 13.राहुल पुत्र लटूर सिंह निवासी सोटावली थाना हापुड़ देहात,14. अनुज पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सिमरौली थाना बाबूगढ़, 15.काले पुत्र कालू निवासी सिमरौली थाना बाबूगढ़,16. ओम प्रकाश पुत्र रुपचंद निवासी मोरपुर थाना हापुड़ देहात,17.आशु पुत्र ऋषिपाल निवासी नवीन मंडी थाना हापुड़ देहात।
क्या हुआ बरामद-87370 रुपए नकद,16 मोबाइल,6 बाइक, 2 स्कूटी, एक बुलैट, ताश आदि बरामद किया है।
जुए के ठिकाने पर जुआरी अपने-अपने वाहनों से पहुंचते थे जिन्हें पुलिस ने सीज कर दिया है। कथित पत्रकारों के संरक्षण में चल रहा था जुए का यह ठिकाना और पुलिस के नाम पर कथित पत्रकार करते थे उगाही। ग्रामीणों ने दी थी पुलिस को सूचना।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख* और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
