जानें, अदालत में हाजिर न होने पर कौन-कौन गया जेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय में तारीख पर हाजिर न होने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ नगर पुलिस ने गांव दस्तोई के सुशील व जीतपाल उर्फ जीते तथा मजीदपुरा हापुड़ के इमरान को, बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव बदरखा के कमल सिंह और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गांव दौतई के नईम को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी अदालत में तारीख पर हाजिर नहीं हुए थे।