जानें नए साल पर कौन-कौन जेल गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ पुलिस का वारंटियों व वांछितों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान जारी है। अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने पांच वांछित/वारंटी आदि को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी।
धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान कस्बा धौलाना के आमिर को चाकू सहित धर दबोचा।
थाना सिम्भावली पुलिस ने सिम्भावली की सुभाष बिहार कालोनी के पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। पिंटू के विरुद्ध न्यायालय से वांरट जारी था।
हापुड़ देहात पुलिस ने गांव घुंघराला के मुस्तकीम को धर दबोचा। आरोपी 12 बोर का तमंचा व कारतूस लेकर घूम रहा था।
धौलाना पुलिस ने गांव शौलाना से प्रदुमन शर्मा को दहेज अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव भदस्याना के धर्मपाल उर्फ काका को 24 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ लिया। वह चोरी-छिपे शराब बेच रहा था।
हापुड़ में अब खुल गया है BIKANERVALA: 7817077953