जाति प्रमाण पत्र न मिलने पर कोरी समाज का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरी जाति को अनुसूचित जाति के तहत जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर कोरी समाज के गिने-चुने लोगों ने सोमवार को जिला कलैक्ट्रेटपर अनिश्चित कालीन धरना शुरु किया।
कोरी समाज युवा महाशक्ति संगठन जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार कोरी की अगुवाई में कोरी समाज के करीब एक दर्जन लोग जिला कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांग के समर्थन में धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि कोरी जाति के लोगों को अनुसूचित जाति के तहत जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएं ताकि समाज के बच्चे सरकारी सुविधा का लाभ उठा सकें। धरना अनिश्चित कालीन है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700