हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरी समाज के लोगों ने चंण्डी मन्दिर के पास पिलखुवा में अमित कोरी (Water Hero, पर्यावरण प्रहरी ) के आवास पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर दुष्यंत कोरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व मेरठ मंडल प्रभारी अ.भा. कोरी-कोली समाज उ.प्र. एवं जिला सह संयोजक भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ भाजपा हापुड़, ब्रजमोहन कोरी, वेद प्रकाश कोरी भूतपूर्व सैनिकों, राजेंद्र कुमार, रामभूल सिंह, घनश्याम सैनी, पवन सैनी, मनोज, विशाल, रोहित, मोनू, विमला देवी,विद्या देवी राजेंद्र कुलदीप, लव कुश , धैर्य, अन्वी, महिपाल, गोपाली, डॉक्टर दुलीचंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद