
उद्यमियों के साथ कोतवाल ने किया पौधारोपण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के दिल्ली रोड पर स्थित अर्जुन नगर गली नम्बर एक के पार्क में शुक्रवार को हापुड के कोतवाल ने व्यापारियों व उद्यमियो के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
कोतवाल हापुड रघुराज सिंह ने कहा कि जीवन जीने के लिऐ पौधे व पानी की आवश्यकता है इसलिए सभी को पौधे लगाने चाहिए।
दिल्ली रोड से अमन गुप्ता,संजय सोडी, साजन गुप्ता ,मयूर सोडी ,सोनू टप्पू जैन ,अमित गुप्ता, सोरभ गोयल, सरदार गुरविन्दर सिंह सोनी सिंह, दीप सिंह मोनी सिंह आदि उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700