क्षमावाणी पर्व का हुआ आयोजन
हापुड सुरेश जैन(ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हापुड में शनिवार की दोपहर क्षमावाणी पर्व का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता जैन समाज के संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन ने तथा संचालन अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने किया। महामंत्री जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री सुशील जैन, मंत्री राजीव जैन, बीनू जैन एडवोकेट ने क्षमावाणी पर्व पर विचार रखे और कहा कार्य करते हुए जाने अनजाने मे अनेक गलतिया अक्सर हो जाती है इस दिन सभी जैन बन्धु एक दूसरे से क्षमा मांगते है, इससे द्वेष दूर होकर सदभावना बढती है। प्रमोद जैन, तुषार जैन, पारस जैन, सुधीर जैन, पुलकित जैन, रेणुका जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन, प्रवीण जैन,अर्चित जैन ,तरुण जैन आदि उपस्थित हुए।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031