बाइक से टकरा कर मजदूर घायल
हापुड,सीमन/अमित(ehapurnews.com):थाना बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला पर सर्विस रोड़ की दीवार को कूदकर सड़क पार कर रहा मजदूर बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। बाइक सवार घायल मजदूर को छोड़कर उड़न छू हो गया।यह हादसा मंगलवार की दोपहर को हुआ।पुलिस ने घायल मजदूर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार गाँव शाहपुर जट्ट का सेवा पुत्र टुककी आरा मशीन पर मजदूरी का कार्य करता है | मंगलवार की दोपहर को वह बीड़ी लेने सड़क पार करके डिवाइडर की दीवार को कूद रहा था कि कूदते समय वह बाइक की चपेट में आ गया जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया |
कुचेसर चौपला चौकी पुलिस ने घायल मजदूर को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया दिया जहाँ उसका उपचार जारी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586