वट अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वट अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर शुक्रवार को डूबकी लगा कर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। गुरुवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान से पहुंचना शुरु हो गया जिस कारण सभी विश्रामालय फुल हो गए और वट अमावस्या के आगमन के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और मां गंगा का पूजन किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद वस्त्र, फल, मिठाई आदि का दान दिया और गरीबों को भोजन कराया। मान्यता है कि वट अमावस्या के दिन गंगा स्नान कर दान करने से पुण्य का लाभ मिलता है। महिलाओं ने सत्यवान-सावित्री की कथा को गंगा किनारे सुना और फिर सुहागिनों को श्रृंगार सामग्री वितरित की।