धौलाना क्षेत्र में भूमाफियों ने कब्जाई अरबों की जमीन
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भूतपूर्व सांसद डा.रमेश तोमर ने बुधवार को हापुड़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा क्षेत्र में भूमाफियों ने अफसरों से सांठगांठ करके अरबों रुपए की सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है। हथियाई गई सरकारी भूमि पर विद्यालय, बैकटहाल आदि बने है। भू-माफियों के आगे पुलिस, प्रशासन मूक दर्शक बना है।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504