हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपीसीडा ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में चार करोड़ रुपए की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। औद्योगिक क्षेत्र के गांव शेखपुरा खिचरा में 2000 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर गरजा।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र की मसूरी गुलावठी रोड पर स्थित शेखपुरा खिचरा गांव में खसरा संख्या 694 पर प्राधिकरण की लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया था। इसके बाद मंगलवार को तहसील प्रशासन ने भूमि की नाप करते हुए प्राधिकरण की भूमि चिन्हित करने का कार्य किया और बुलडोजर की सहायता से अवैध रूप से किए गए पक्के निर्माण को ध्वस्त किया और चार करोड़ रुपए की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131