हापुड, सूवि (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 29 अगस्त 2023 को हुई घटना के समस्त पहलुओं की जांच हेतु उत्तर प्रदेश शासन गृह (पुलिस) अनुभाग-3 संख्या-1112पी / छ:- पु०-3 -2023-12 पी / 2023 दिनांक 30 अगस्त, 2023 के द्वारा मण्डलायुक्त, मेरठ मण्डल की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। घटना की जाँच हेतु मण्डलायुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ की अध्यक्षता में गठित जांच समिति के सदस्यों द्वारा दिनांक 01.09.2023 को सुबह 11.00 बजे से हापुड के मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में उपरोक्त घटना से सम्बन्धित समस्त पक्षों के साथ बैठक की जायेगी।
तत्संदर्भ में समस्त जन मानस को सूचित किया जाता है कि यदि उक्त घटना के सम्बन्ध में किसी को कोई भी जानकारी हो तो कृपया दिनांक 01.09.2023 को सुबह 11.00 बजे मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में घटना के सम्बन्ध में अपने ब्यान तथा साक्ष्यों सहित उपरोक्तानुसार गठित जांच समिति के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करें।