Trending News:धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचालोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताईकोरोना के शक में युवक ने जान गंवाईचोरी का लाखों रू का माल व नकदी बरामदवैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्दमां काली के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंदजनता कफ्र्यू का हापुड़ के गली-गली,गांव-गांव में व्यापक असरपुलिस ने लुटेरे पकड़े,लूटी गई कार बरामदतार चोर गिरोह से आठ लाख का तार बरामदकोरोना से खौंफ से निबटने हेतु जिला प्रशासन अलर्टकालाबाजारियों को बख्शा नहीं जाएगा11 पुलिस वालों के तबादलेजरुरत मंदों को निशुल्क पुस्तकें31 मार्च तक चंडी मंदिर के कपाट बंदविद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोराना के प्रति जागरुक कियापिलखुवा घटना में शामिल लोगों की कुंंडली खंगालने में जुटी पुलिसहवाई फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने दबोचामहिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतकोरोना से घबराएं नहीं, सावधानी बरतेक्रेशर खोई में आग लगाने पर मुकद्दमापुलिसकर्मियों ने लगाए मास्कसड़क हादसे में दम्पति की मौतराहगीरों को निशुल्क मास्क वितरित किएगौकशी के आरोपी को दबोचागांवों में 31 मार्च तक नहीं लगेगी पैठओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को मदद की मांगमंगली माता का पूजन कियापुस्तकालय व पार्क भी हुए बंदकोरोना के कारण नहीं लगा समाधान दिवसपापड़ नगरी का नाम पड़ा जाम नगरपीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने की मांगकोरोना के डर से एडवाइजरी जारीप्रदेश मंत्री ने पैदल भ्रमण कियाअवैध धंधे में चार दबोचेपिलखुवा के बाजार हुए बंदBritannia कर रही ग्राहकों के साथ धोखा, कंपनी का बिस्किट खरीदने वाले ज़रुर पढ़ेंपैट्रोलियम मूल्य में गिरावट न करने पर कांग्रेसजनों का प्रदर्शनफिर हुई दो बाइक चोरीफायरिंग के आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा31 मार्च तक सिनेमा हाल बंद रखने के आदेशचाकू व छुरी रखने पर दबोचाप्रदुषण से गुस्साए लोगों ने डीएम का दरवाजा खटखटायामां शीतला से मांगी निरोगी परिवार की दुआएंवर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति से प्रभावित 73किसानों को सहायता राशिहापुड़ में जाम समस्या ज्यूं की त्यूंसंकीर्तन के साथ नगर शोभा यात्रा निकलीछह बाइक चोर गिरफ्तारभाजपा का लक्ष्य राष्ट्रवाद की स्थापनाHapur: हापुड़ में बिजली गिरने से पेड़ फटा,टुकड़े 100 दूर तक गिरे।देखें वीडियोHapur: हापुड़ में ओलावृष्टि हुईHapur: पुलिस हिरासत से भागे सद्दाम को धौलाना पुलिस ने एक लाख की चरस के साथ दबोचाकिसानों की फसल नुकसान का मुद्दा उठा1008 पव्वे शराब बरामद22 मार्च तक जनपद के विद्यालय बंदहापुड़ में मिला कोरोना का संदिग्ध पीडि़तसोलह लाख की शराब के साथ दो दबोचेसंगठन में नियुक्तिहत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तारवाहन चोरों ने नहीं छोड़ा हापुड़ का पीछागौकशी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा250 बोतल तस्करी की शराब बरामदपुलिस उत्पीडऩ पर ग्रामीण उबलेकांग्रेस उठाएगी किसानों की समस्याएंवर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसानशिक्षक उत्पीडऩ के विरोध में धरनायश बैंक घोटाले पर आप ने चिंता जताईडग्गामार वाहनों से राजस्व की हानिकिसानों ने मांगा अधिगृहीत भूमि का मुआवजाजुए के ठिकाने पर नाल को लेकर मारपीटसावित्रीबाई फूले को याद कियाहापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन का गठनकर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ लीदुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चलीमहिलाओं ने होली पूजन उत्सव धूमधाम से मनायागैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़व्यापारियों ने खेली फूलों की होलीभारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद , आरोपी फरारसमाज के प्रति समर्पित महिलाओं का सम्मानआरोग्य मेले से सैकड़ों रोगी लाभान्वितशांति समिति की बैठक में सौहार्द की अपीलकोरोना वायरस के दृष्टिगत आईसोलेशन वार्ड की स्थापनामिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी से हड़कंपहोली पर्व सादगी से मनाने का निर्णयशराब की दुकानों का औचक निरीक्षणExchange offer: पुराने कपड़े के बदलें ले जाएं नए कपड़े आज ही || Saleव्यापारिक हित के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन204 पव्वे शराब बरामदवाहन चोरों से चार बाइक बरामदहोली पर्व सादगी से मनाएंजर्जर मार्ग से यातायात में व्यवधानविद्युत कटौती पर उद्यमियों का गुस्सा फूटासादगी से मनाए होलीजुए में तीन आरोपी दबोचेदो आरोपी से 90 पव्वे शराब बरामदहोली कार्यक्रम रद्दश्याम प्रभु की ध्वजा यात्रा का जगह-जगह स्वागतहर्ष फायरिंग से हादसे पर सपा चिन्तितहर्ष फायरिंग के आरोपी को दबोचापुलिस के साथ बदसलूकी करने के06 आरोपी गिरफ्तारअवैध शराब को लेकर छापेमारी
Trending News:धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचालोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताईकोरोना के शक में युवक ने जान गंवाईचोरी का लाखों रू का माल व नकदी बरामदवैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्दमां काली के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंदजनता कफ्र्यू का हापुड़ के गली-गली,गांव-गांव में व्यापक असरपुलिस ने लुटेरे पकड़े,लूटी गई कार बरामदतार चोर गिरोह से आठ लाख का तार बरामदकोरोना से खौंफ से निबटने हेतु जिला प्रशासन अलर्टकालाबाजारियों को बख्शा नहीं जाएगा11 पुलिस वालों के तबादलेजरुरत मंदों को निशुल्क पुस्तकें31 मार्च तक चंडी मंदिर के कपाट बंदविद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोराना के प्रति जागरुक कियापिलखुवा घटना में शामिल लोगों की कुंंडली खंगालने में जुटी पुलिसहवाई फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने दबोचामहिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतकोरोना से घबराएं नहीं, सावधानी बरतेक्रेशर खोई में आग लगाने पर मुकद्दमापुलिसकर्मियों ने लगाए मास्कसड़क हादसे में दम्पति की मौतराहगीरों को निशुल्क मास्क वितरित किएगौकशी के आरोपी को दबोचागांवों में 31 मार्च तक नहीं लगेगी पैठओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को मदद की मांगमंगली माता का पूजन कियापुस्तकालय व पार्क भी हुए बंदकोरोना के कारण नहीं लगा समाधान दिवसपापड़ नगरी का नाम पड़ा जाम नगरपीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने की मांगकोरोना के डर से एडवाइजरी जारीप्रदेश मंत्री ने पैदल भ्रमण कियाअवैध धंधे में चार दबोचेपिलखुवा के बाजार हुए बंदBritannia कर रही ग्राहकों के साथ धोखा, कंपनी का बिस्किट खरीदने वाले ज़रुर पढ़ेंपैट्रोलियम मूल्य में गिरावट न करने पर कांग्रेसजनों का प्रदर्शनफिर हुई दो बाइक चोरीफायरिंग के आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा31 मार्च तक सिनेमा हाल बंद रखने के आदेशचाकू व छुरी रखने पर दबोचाप्रदुषण से गुस्साए लोगों ने डीएम का दरवाजा खटखटायामां शीतला से मांगी निरोगी परिवार की दुआएंवर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति से प्रभावित 73किसानों को सहायता राशिहापुड़ में जाम समस्या ज्यूं की त्यूंसंकीर्तन के साथ नगर शोभा यात्रा निकलीछह बाइक चोर गिरफ्तारभाजपा का लक्ष्य राष्ट्रवाद की स्थापनाHapur: हापुड़ में बिजली गिरने से पेड़ फटा,टुकड़े 100 दूर तक गिरे।देखें वीडियोHapur: हापुड़ में ओलावृष्टि हुईHapur: पुलिस हिरासत से भागे सद्दाम को धौलाना पुलिस ने एक लाख की चरस के साथ दबोचाकिसानों की फसल नुकसान का मुद्दा उठा1008 पव्वे शराब बरामद22 मार्च तक जनपद के विद्यालय बंदहापुड़ में मिला कोरोना का संदिग्ध पीडि़तसोलह लाख की शराब के साथ दो दबोचेसंगठन में नियुक्तिहत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तारवाहन चोरों ने नहीं छोड़ा हापुड़ का पीछागौकशी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा250 बोतल तस्करी की शराब बरामदपुलिस उत्पीडऩ पर ग्रामीण उबलेकांग्रेस उठाएगी किसानों की समस्याएंवर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसानशिक्षक उत्पीडऩ के विरोध में धरनायश बैंक घोटाले पर आप ने चिंता जताईडग्गामार वाहनों से राजस्व की हानिकिसानों ने मांगा अधिगृहीत भूमि का मुआवजाजुए के ठिकाने पर नाल को लेकर मारपीटसावित्रीबाई फूले को याद कियाहापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन का गठनकर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ लीदुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चलीमहिलाओं ने होली पूजन उत्सव धूमधाम से मनायागैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़व्यापारियों ने खेली फूलों की होलीभारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद , आरोपी फरारसमाज के प्रति समर्पित महिलाओं का सम्मानआरोग्य मेले से सैकड़ों रोगी लाभान्वितशांति समिति की बैठक में सौहार्द की अपीलकोरोना वायरस के दृष्टिगत आईसोलेशन वार्ड की स्थापनामिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी से हड़कंपहोली पर्व सादगी से मनाने का निर्णयशराब की दुकानों का औचक निरीक्षणExchange offer: पुराने कपड़े के बदलें ले जाएं नए कपड़े आज ही || Saleव्यापारिक हित के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन204 पव्वे शराब बरामदवाहन चोरों से चार बाइक बरामदहोली पर्व सादगी से मनाएंजर्जर मार्ग से यातायात में व्यवधानविद्युत कटौती पर उद्यमियों का गुस्सा फूटासादगी से मनाए होलीजुए में तीन आरोपी दबोचेदो आरोपी से 90 पव्वे शराब बरामदहोली कार्यक्रम रद्दश्याम प्रभु की ध्वजा यात्रा का जगह-जगह स्वागतहर्ष फायरिंग से हादसे पर सपा चिन्तितहर्ष फायरिंग के आरोपी को दबोचापुलिस के साथ बदसलूकी करने के06 आरोपी गिरफ्तारअवैध शराब को लेकर छापेमारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):संचारी रोग नियंत्रण माह/दस्तक अभियान का शुभारम्भ सोमवार को हापुड़ में जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में फीता काट कर किया गया। विशेष संचारी अभियान रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 मार्च, 2021 तक तथा दस्तक अभियान 10 मार्च से 24 मार्च, 2021 तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जनपद की समस्त आशा कार्यकत्री 10 से 24 मार्च, 2021 तक घर-घर जाकर हर घर का भ्रमण कर लोगों को संचारी रोग से मुक्ति एवं बचाव हेतु तथा इसके लक्षणों एवं उपचार से सम्बन्धित सुविधाओं के प्रति जागरूकता करेंगी।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम की जायेगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज/ग्राम विकास विभाग, पशु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन साक्तीकरण/ समाजकल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, सूचना विभाग आदि कार्यक्रम जुड़े समस्त विभाग एक साथ मिलकर संचारी रोग से बचाव हेतु कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में घर-घर जाकर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इस अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण अपने कर्तव्यों का पालन करें, ताकि यह अभियान जनपद में सफल हो। विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूवात आज कर दी गई है, जिसे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के समापन के पश्चात जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित चिकित्सकों/स्टाफ को दिये।
सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जाने वाले इस अभियान के लिये शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य केन्द्रों की ओर से माइक्रोप्लान भी तैयार कर लिया गया है, जिसके अनुसार विभाग द्वारा कार्य किया जायेगा। इस वर्ष के दस्तक में फ्रन्ट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों) के द्वारा घर-घर जाकर किये जाने वाले संवेदीकरण तथा सर्वेक्षण में कुछ नये बिन्दु सम्मिलित किये गये हैं, जैसे- आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक मकान पर क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी तथा जन्म-मृत्यु से छूटे शिशुओं/ व्यक्तियों के पंजीकरण को ब्योरा एकत्रित करेंगी तथा दिमागी बुखार के कारण विकलांग हुए व्यक्तियों की सूचना भी एकत्रित करेंगी। इसके साथ ही प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर अपनी रिपोर्ट में बुखार के रोगियों की सूची, क्षयरोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, प्रत्येक कार्य दिवस में किये गये जन्म-मृत्यु पंजीकरण की सूची, दिमागी बुखार से विकलांग हुए व्यक्तियों की सूची की रिपोर्ट करेंगी।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रेखा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ, मलेरिया एवं फाईलेरिया विभाग के तथा जिला एवं महिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Share
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई
Share
Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया। रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: भूमि पूजन के साथ रामलीला महोत्सव शुरु व्यापारियों ने एसपी के सामने उठाई समस्याएं युवक पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज Originally posted 2020-03-22 12:26:17.