सैनेटरी पैड निर्माण यूनिट का शुभारंभ
हापुड, सीमन/अमित(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव मुबारिकपुर में शौर्य शक्ति फाउंडेशन और नाब फाउंडेशन (नाबार्ड ) के द्वारा सेनेटरी पैड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया। शौर्य शक्ति फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए और महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है।
इस योजना के माध्यम से हापुड़ जिले की 5000 महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है। ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना को बनाया गया है ।इस मशीन के माध्यम से दुर्गा समूह की महिलाएं खुद से पैड बनाएंगी और उन पैड को बेचकर खुद को आत्मनिर्भर बनाएंगी।
नाब फाउंडेशन के सीईओ बिभु प्रसाद ने बताया हापुड़ जिले में शौर्य शक्ति फाउंडेशन को यह यूनिट दी गई है और भविष्य में हर प्रकार के संभव मदद संगठन को पहुंचाई जाएगी ताकि हापुड़ जिले की महिलाएं स्वस्थ रहें और खुद को आत्मनिर्भर कर सकें।
नाबार्ड के जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र ने बताया उत्तर प्रदेश में मात्र 24% महिलाएं ही सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करती है इस मशीन के लगने से ग्रामीण स्तर पर भी महिलाएं सेनेटरी पैड का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगी ।
मुख्य अतिथि के रूप में नाम फाउंडेशन के सीईओ , नाबार्ड हापुड़ के जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र कुचेसर रोड चौपला चौकी इंचार्ज प्रतिमा त्यागी, अल्लीपुर सोसाइटी से डायरेक्टर राजेश देवी , शौर्य शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष आकांक्षा शर्मा, नरेंद्र सिंह, विक्रम गुर्जर, अंकित भढ़ाना, बिंदर कश्यप, ग्राम मुबारकपुर से प्रधान रेखा देवी, दुर्गा समूह की अध्यक्ष अभिलाषा शर्मा, रामकुमार शर्मा आदि महिलाएं मौजूद रही।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586