हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अधिवक्ता के परिजनों के साथ की गई मारपीट व अभद्रता के मामले में अधिवक्ता के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए वकीलों ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए हापुड़ तहसील में ताला जड़ दिया और जमकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह का देहात क्षेत्र के गांव पटना में निर्माण चल रहा है जहां सोमवार को दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वकीलों का कहना है कि अधिवक्ता के परिजनों के साथ अभद्रता की गई। महिलाओं के साथ भी गलत व्यवहार किया गया जिनकी तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ बल्कि एडवोकेट वीरेंद्र सिंह के परिवार के चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी का कहना है कि जब तक अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह की एफ आई आर दर्ज नहीं हो जाती और नायाब तहसीलदार का तबादला नहीं हो जाता। तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। गुस्साए अधिवक्ताओं ने तहसील के दरवाजे पर ताला जड़ दिया और अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एडवोकेट निमेष, एडवोकेट हैप्पी बंसल, एडवोकेट मोनिका सिद्धू आदि उपस्थित रहे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586